I simple person who want to enjoy every second of his life...!!!
Friday, January 22, 2010
Full बकवास, Only for Time Pass
Sorry to All the M.S. dhoni Lovers, my Intentions are not wrong, even I also like M.S. dhoni, So this is just for Time Pass...
महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान , बहुत ही बेहतरीन क्रिकेटर है, वो बात और है की उनको धेल्ले भर की भी knowledge नही है क्रिकेट के बारे मे, वो तो BCCI का दिमाग़ खराब हो गया था वो साले तो टीम का कप्तान बना दिया. उसे तो 20-20 और टेस्ट मॅच का डिफरेन्स तक ठीक से पता नही है, वो क्रिकेट क्या खाक खेलेगा. 20-20 के मॅच मे साला डिफेन्स करता रहता है और टेस्ट मॅच मे साला उट-पटांग शॉट मारता है. वन डे मे तो साला टोटल कन्फ्यूज़ .. पता ही नही होता की क्या करना है साले को.
पर कुछ भी कहो, क्रिकेटर तो बहुत ही अच्छा है वो, ये बात और है की उसको ना तो बॅटिंग आती है ना कीपिंग .. किसी काम का नही है साला. ये तो शुक्र है की आजकल सहवाग,सचिन और युवराज़ पूरी फॉर्म मे है तभी तो हमारी टीम सही चल रही है वर्ना पता नही क्या होता इंडिया का. उसे इतना तक तो पता नही है की कौन सा ग्लॅप्स किस हाथ मे पहनते है, साला लेफ्ट हेंड का ग्लॅप्स राइट हेंड मे और राइट हेंड का ग्लॅप्स लेफ्ट हेंड मे पहन कर आ जाता है कीपिंग करने . वो तो भला हो स्लिप मे खड़े प्लेयर्स का जो उसे बता देते है वर्ना साला टीम की फ़ज़ीहत ही करवा दे.
पर कुछ भी कहो, क्रिकेटर तो बहुत ही अच्छा है वो, ये बात और है की बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका जैसी छोटी मोटी टीम को हरा कर साला खुश हो जाता है और चील्लाने लगता है की मैने अपनी captaincy मे बहुत सारे match जितवा दिए, अब उस बेचारे को क्या पता की इन छुटपुट सी टीम को तो हमारे गली मौहल्ले की टीम भी हरा दे, इसमे कौन सा तीर मार दिया साले ने. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सामने आते ही उसकी सीटीपिटी गुम हो जाती है, और match हारवा देता है साला, सबसे ज़्यादा मज़ा तो तब आता है जब कोई match हारने के बाद उससे पूछो की भाई आज का match क्यूँ हार गये तो साला बोलेगा की बॅट्समेन नही चले इसलिए हार गये, अबे चमन प्रसाद वो तो हमे भी दिख रहा है की बॅट्समेन नही चले इसलिए हार गये , भाई हम तो पूछ रहे है की क्युं नही चले सारे बॅट्समेन आज, और बाकी तो फिर भी कभी ना कभी चल ही जाते है तू कब चलेगा, साले कब तक captaincy की खायगा. साले इतनी ऐश तो गांगुली ने भी नही की थी captain बन कर जितनी तू कर रहा है. साले अगर तुझे captaincy से हटा दो तो तुझे 11 मे छोड़ 15 मे भी जगह नही मिलेगी.
पर कुछ भी कहो, क्रिकेटर तो बहुत ही अच्छा है वो, ये बात और है की ना तो साले तो बाटिंग आती है ना ही कीपिंग , पर हाँ कुछ भी कहो एक काम मे तो साला परफेक्ट है और वो है चिप्स और बिस्कुट का एड करने मे और खाने मे , बेटिंग और कीपिंग की प्रॅक्टीस छोड़ कर साला पूरे प्रॅक्टीस सेशन मे बस चिप्स और बिस्कुट ही खाता रहता है, खा खा कर साला सांड़ जैसा मोटा हो गया है, ना तो कीपिंग ही ढंग से कर पाता है और ना ही तेज दौड़ पाता है, उपर से जब हीटिंग का टाइम आता हे तो साला बॉंडरी के पार पहुँचना तो दूर बॉंडरी के आस पास तक भी शॉट नही मार पाता, बस बगल मे खड़े खिलाड़ी को कॅच देकर आउट हो जाता है, साले तुझसे अच्छा शॉट तो अपना सुखा सा कैफ़ ही मार लेता है.
बॅटिंग मे top १०० मे भी नही है पर लड़कीबाजी मे नंबर वन है अपना हीरो, उसका दिमाग़ क्रिकेट मे कम और दीपिका पादुकोण मे ज़्यादा लगता है, ग्राउंड मे साले से दौड़ा नही जाता पर बिपासा के साथ जूते के एड मे खूब तेज दौड़ लेता है. साले को क्रिकेट छोड़ कर नौटंकी मे ट्राइ करना चाहिए, वहाँ ज़्यादा हिट होगा साला.
मैने तो बस सच की कहा, अब उसके दिल पर लगी तो मे क्या करू मे तो बस यही कह सकता हूँ की दिल पर मत ले यार
Labels:
दिल पर मत ले यार
Monday, January 18, 2010
Full बकवास, Only for Time Pass
Sorry to All the Amir Khan Lovers, my Intentions are not wrong, even I also like Amir Khan, So this is just for Time Pass...
आमिर ख़ान, बहुत ही उम्दा कलाकार है. २० साल की उम्र से फ़िल्मो मे काम कर रहे है और आज तक २० साल के ही है, ऐसा मे नही कह रहा ये उनका ही कहना है. वैसे 40 से ज़्यादा का हो चुका है फिर भी अपने आप को 20 साल का बता रहा है, आख़िर टॅलेंट है उसमे. पर्सनॅलिटी की तो बात ही मत करो सबसे अच्छी ६ pack body है उनकी ,ऐसा मे नही कह रहा ये उनका ही कहना है. वो बात अलग है की अगर खींचतान के भी नापोगे तब भी उसकी हाइट 5 फीट से ज़्यादा नही होगी और आक्टिंग मे तो वो है ही "The best". ऐसा मे नही कह रहा ये उनका ही कहना है, वो बात अलग है आक्टिंग वेक्टिंग तो उसे कुछ नही आती बस हर मूवी मे ओवेरक्टिंग करता रहता है इतनी ओवेरक्टिंग और ड्रामा तो शायद राखी सावंत भी नही करती होगी जितनी वो पीछले 20 साल से कर रहा है. अगर आपको मेरी बात पर विश्वास नही तो आगे पढ़ो अपने आप समझ जाओगे
ये बात और है की जितना बेड़ा फैंको वो है उतना बड़ा फेंको तो शैखचिल्ली भी नही रहा होगा. "तारे ज़मीन पर" हिट क्या हुई .. सबको चिल्ला-2 कर बताने लगा की मेरी movie हिट हुई है .. साले चमन प्रसाद को किसने कह दिया की वो उस movie का हीरो था .. साले उस movie का हीरो तो “Ishan” (darsheel) था .. आमिर तो हीरो के टीचर का रोल कर रहा था वो भी कॉमेडी करने के लिए. हीरो तो वो दूर-२ तक भी नही था. शरम भी नही आती साले को एक बच्चे का क्रेडिट छीनते हुए. पर कुछ भी कहो hero तो वो बहुत ही अच्छा है. पता भी है 4 साल तक बॉल और दाढ़ी बढ़ाई "मंगल पांडे" के रोल के लिये उसने, वो बात और है की पब्लिक ने 4 दिन नही लगाए उस फिल्म को फ्लॉप करने के लिये. अब उस बेचारे को क्या पता की बॉल और दाढ़ी बढ़ा कर अगर कोई हीरो बन सकता तो मेरे पड़ोसी का झभरा कुत्ता भी हीरो होता. पर कुछ भी कहो hero तो वो बहुत ही अच्छा है. लगान फिल्म हिट हुई थी तब भी बहुत खुश हो रहा था की मेरी फिल्म हिट हो गई .. अब इस बेचारे को कोई समझाए की क्रिकेट के लिए तो हम कुछ भी कर सकते है तो क्या एक सड़ी सी फिल्म नही देख सकते है अरे अगर मे अपनी गली के क्रिकेट टूर्नमेंट पर फिल्म बना दूँ तो वो भी हिट हो जयगी.. इसमे उसके होने न होने से कोई फ़र्क नही पड़ता. पर फिर भी कुछ भी कहो वो hero तो बहुत ही अच्छा है.
फिर एक movie आई थी “ग़ज़नी” .. वो हिट हुई तो फिर से वो मीडीया मे चिल्लाने लेगा की मेरी movie हिट हो गई.. अब इस पागल को कोई समझाय की भाई उस movie मे तो वो विलेन से भी ज़्यादा डरावना लग रहा था ..वो क्या खाक हिट करायगा movie को.. एक तो वैसे ही उसकी शक़ल किसी सड़े हुए टमाटर जैसी है उपर से वो बॉल मुंडा कर और आ गया और बची कूची कसर उसकी आडी तिरछी माँग ने कर दी. पूरी movie मे वो किसी हॉरर movie के भूत जैसा लग रहा था. उपर से पूरी मोविए मे ग़ज़नी-2 चिल्ला कर ओवेरक्टिंग कर रहा था. अब उस बेचारे को क्या पता की उसकी डरावनी शक़ल के डर से कितने बच्चे movie देखने नही आय ..अगर वो movie मे नही होता तो शायद और भी बड़ी हिट होती वो movie. एक नंबर का ईडियट लग रहा था उस movie मे वो. पर कुछ भी कहो hero तो बहुत अच्छा है वो… और हाँ एक बात तो भूल ही गया अभी कुछ दिन पहले एक movie आयी थी उसकी जिसने उसने बिल्कुल ओवेरक्टिंग नही की थी , वो movie थी “थ्री ईडियट्स”. Actually कोशिश तो उसमे भी की थी उसने पर उसे ज़्यादा chance नही मिला. ईडियट तो वो पहले से ही है इसलिए ईडियट का रोल वो बिना किसी ओवेरक्टिंग के कर गया. पर थोड़े दिन बाद पता चला की इसकी स्टोरी भी चुराई हुई है, साले चोरी की अलावा और कर भी क्या सकता है पर मीडीया के सामने ऐसे चिल्ला रहा था जैसे हिमालय पर बैठ कर उसने ही लिखी हो इस movie की स्टोरी , साला चोर कहीं का ...पर फिर भी कुछ भी कहो वो hero तो बहुत ही अच्छा है.
मैने तो बस सच की कहा, अब उसके दिल पर लगी तो मे क्या करू मे तो बस यही कह सकता हूँ की दिल पर मत ले यार
Labels:
दिल पर मत ले यार
Subscribe to:
Posts (Atom)