I simple person who want to enjoy every second of his life...!!!
Sunday, October 11, 2009
सुनील पंत उर्फ ताउ जी....नाम ही काफ़ी है.
आज मे जिस शक्स का ज़िक्र करने जा रहा हूँ वैसे तो वो बहुत सीधा सादा और गंभीर टाइप का लगता है और शायद इसी कारण लोगो ने इन्हे "ताउ जी" जैसी बड़ी और सम्मानजनक उपाधि से सुशोभित किया है पर मूज़े लगता है की इस शांत और गंभीर किस्म के इंसान मे एक छोटा सा बालक भी छुपा हुया है जो अक्सर ही २-४ पेग के बाद बाहर आ जाता है.
वेसे कुछ लोगो का मानना है की bollywood के star उदय चोपड़ा की शक़ल भी इनसे मिलती है पर मेरा मानना है की पंत जी अपने मे एक star है और इनके मुक़ाबले का bollywood मे तो क्या hollywood मे भी नही मिलेगा. पंत जी अपने आप मे यूनीक है, फिर चाहे पंत जी की बाते हों, उनकी चाल या उनकी स्माइल.. हर चीज़ मे एक नयापन है.
वो उनका एक कंधे को हल्का सा ज़ुका कर चलना, कम्बक़्त किसको ना दीवाना बना दे. वैसे कुछ लोग ये भी कहते है की ये Anjlina jolie के भाई है क्यूंकी इनके और Anjlina jolie के होंठ बिल्कुल मिलते है और उन बड़े बड़े होंठो से निकलती वो कातिल सी स्माइल भी खफी हद तक मिलती है.
और पंत जी की बातों का तो क्या ही कहना. अगर पंत जी मूड मे हो तो सबकी छुट्टी कर दे . फिर चाहे राजू श्रीवास्तव हो या नवीन प्रभाकर. वो कहते है ना... किसी भी movie को हिट बनाने के लिए एक दो आइटम songs का होना ज़रूरी होता है उसी तरहा किसी भी पार्टी या महफ़िल को हिट बनाने के लिए पंत जी का होना भी ज़रूरी होता है.
अब अगर पंत जी की बात हो और उनके dance की बात ना हो .. तो यही बात होगी की सचिन की बात हुई और क्रिकेट की नही हुई. जीतने मस्त पंत जी है उतना ही मस्त है उनका dance...सबसे हटके और सबसे अलग. लोग तो यहाँ तक कहते है की शादी मे dance हो तो पंत जी जैसा हो वरना ना हो.
तो ओवर ऑल पंत जी एक मस्त टाइप के इंसान है जो बस हँसने हंसाने और पीने पिलाने मे विश्वास रखते है.
वैसे अगर लिखा जाय तो पंत जी पर एक पूरी किताब लिखी जा सकती है पर आज के लिए इतना काफ़ी है. फिर मौका मिला तो पंत जी के कुछ और मजेदार क़िस्सो पर बात करेंगे.
Labels:
dost log
Subscribe to:
Posts (Atom)