I simple person who want to enjoy every second of his life...!!!

Thursday, October 1, 2009

हर समस्या का एक समाधान, सरकारी संपत्ति का नुकसान ..

कितनी अजीब सी बात है ना, की जितना हम अपने घर और सामान से प्यार करते है उतना ही शायद सरकारी सामान से नफ़रत. शायद इसीलिए कोई भी समस्या या परेशानी हो सबसे पहले हम सरकारी सामान को ही नुकसान पहुचाते है.

मतलब अगर हमारे घर मे बिजली नही आती तो गुस्से मे हम सड़को पर लगी ट्यूबलाइट और बल्ब तोड़ते है और फिर सरकारी ट्रॅन्सफॉर्मर को जलाते है

बसो की हड़ताल से परेशान हो तो सबसे पहले सरकारी बसो और वाहनो को आग लगते है.

अगर हमारे घरो मे पानी ना आए तो सबसे पहले सरकारी नलो को तोड़ते है.

अगर महगाई की समस्या पर धरना देना हो तो सबसे पहले सरकारी गोदामो मे आग लगाते है.

अगर curruption से परेशान हो तो सबसे पहले सरकारी स्कूल और दफ़्तर मे आग लगते हैं.

अगर आपके शहर ट्रेन सही समय पर नही आती है तो विरोध का सबसे सिंपल तरीका है की ट्रेन रोको आंदोलन करो. ट्रेन के आगे जाम लेगा दो.

मतलब हर समस्या का बस एक समाधान , सरकारी संपाति का नुकसान.....