I simple person who want to enjoy every second of his life...!!!

Monday, July 13, 2009

इश्क का मारा, एक आशिक बेचारा...

ये बात उस वक्त की है जब मैं 10th class मे पढता था।
मेरी class मे एक लड़की थी जिसे मैं पसन्द करता था।

ये दिल हर वक्त उसके करीब रहना चहता था...
जिस दिन वो नही आती थी, ये कमब्खत बैचैन हो जाता था।

एक बार की बात है, teacher ने English की book थी मगांई,
पर मुझे याद है की वो book थी घर भूल आई।

अगले दिन teacher class मे आई,और आते ही फ़रमाई...
की जो जो student book नही लाये , वो table पर खड़े हो जाये।

उसे table पर खड़ा होते देख हमने भी अपनी book नही निकाली और table पर खड़े हो गये।

क्या नज़ारा था......

हम भी table पर खड़े थे, वो भी table पर खड़ी थी,
एक दो बार हमारी आखैँ भी आपस मे लड़ी थी।

पर हाय रे ऐ आशिक तेरी किस्मत....

कुछ देर बाद उसे तो लड़की होने के कारण seat पर बेठा दिया,
और हमे table से उतार मुर्गा बना दिया ....

No comments:

Post a Comment